हिजर की बददुआ न हो जाना,
देख लेना सज़ा न हो जाना,
मोर तो बेशोमर आएँगे,
थक न जाना जुदा न हो जाना,
बेइरादा सफर पे निकल हो,
रास्तों की हवा न हो जाना,
इक तुम ही को खुदा से माँगा है,
तुम कहीं बेवफा न हो जाना
तुम कहीं बेवफा न हो जन.......
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment