कोई फरियाद तेरे दिल में दबी हो जैसे
तुने आंखों से कोई बात कही हो जैसे
जागते जागते एक उमर कटती हो जैसे
जन बाकी है मगर साँस रुकी हो जैसे
हर मुलाक़ात पे महसूस यही होता है
मुझसे कुछ तेरी नज़र पूछ रही हो जैसे
राह चलते हुए अक्सर ये गुमां होता है
वो नज़र छुप के मुझे देख रही हो जैसे
एक लम्हे में सिमट आया है सदियों का सफर
जिंदगी तेज़ बोहत तेज़ चली हो जैसे
इस तरह पहरों तुझे सोचता रहता हूँ मैं
मेरी हर साँस तेरे नाम लिखी हो जैसे
कोई फरियाद तेरे दिल में दबी हो जैसे
तुने आंखों से कोई बात कही हो जैसे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment