हम दोस्ती एहसान वफ़ा भूल गए हैं
जिंदा तो हैं जीने की अदा भूल गए हैं
खुशबु जो लुटाते हैं मसलते हैं उसी को
एहसास का बदला ये मिलाता है कली को
एहसास तो लेते हैं सिला भूल गए हैं
करते हैं मुहब्बत का और एहसास का सौदा
मतलब के लिए करते हैं इमाँ का सौदा
डर मौत का और खौफ-ए-खुदा भूल गए हैं
अब मोम में ढलकर कोई पत्थर नहीं होता
अब कोई भी कुर्बान किसी पर नहीं होता
क्यूँ भटके हैं मंजिल का पता भूल गए हैं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment