मेरी वफायें याद करोगे
रो'ओगे, फरयाद करोगे
मुझको तो बरबाद किया है
और किसे बरबाद करोगे
हम भी हँसेंगे तुम पर एक दिन
तुम भी कभी फरयाद करोगे
महफ़िल की महफ़िल है गमगीन
किस किस का दिल शाद करोगे
दुश्मन तक को भूल गए हो
मुझको तुम क्या याद करोगे
ख़त्म हुई दुशनाम-तराजी
या कुछ और इरशाद करोगे
जा कर भी नाशाद किया था
आ कर भी नाशाद करोगे
छोडो भी तासीर की बातें
कब तक उस को याद करोगे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment