जुज़ गुमान और था ही कया मेरा
बस फ़क़त मेरा नाम था मेरा
जब तुझे मेरी चाह थी जाना
बस वो ही वक़त था कड़ा मेरा
खुदकुशी कर ले, जां ले वो अगर
आलम-ए-तर्क-ए-मुददा मेरा
आ चूका पेश वो मुर्रावत से
अब चलूँ काम हो चुका मेरा
आज मैं खुद से हो गया मायूस
आज एक यार मर गया मेरा
कोई मुझ तक पहुँच नहीं सकता
इतना आसान है पता मेरा
Saturday, January 17, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment