लगजिशों से मरवा तू भी नहीं मैं भी नहीं
दोनों इंसान है, खुदा तू भी नहीं मैं भी नहीं
मसलिहत ने कर दिया दोनों में पैदा इख्तिलाफ
खोट शामिल तेरे दिल में है, मेरे दिल में भी है
दिल ले बिलकुल करा तू भी नहीं, मैं भी नहीं
एक ही दोज़ख में जल रहे है दोनों साथ साथ
यह हकीकत मानता तू भी नहीं मैं भी नहीं
जन-ए-फ़रज़ तू भी था ज़िदी अना मुझ में भी थी
दोनों खुद_सर थे झुका तू भी नहीं मैं भी नहीं
Saturday, January 17, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment