मुझसे परदा है तो फिर ख्वाब में आते क्यूँ हो
प्यार की शम्मा मेरे दिल में जलाते क्यूँ हो
अलविदा कहने को आए हो तो फिर मिलना कैसा
है बिछड़ना तो गले मुझको लगते क्यूँ हो
दोस्त होके रहे ऐसा ज़रूरी तो नही
दिल ही जब मिल न सका हाथ मिलते क्यूँ हो
न लगा पाउंगी मैं इल्जाम उस पर लोगों
मेरे मुजरिम को मेरे सामने लाते क्यूँ हो
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment