याद तेरी दिलाएं फिजायें तो क्या करें
अश्क नज़रों को सजाएँ तो क्या करें
फसल-ऐ-गुल में भी भुला देते गम उसका
फ़िर के तस्वीर उनकी बनायें तो क्या करें
मिलती है सज़ा ज़ख्म दिखने की भी यहाँ
फिर दर्द-ऐ-दिल न छुपायें तो क्या करें
कह्ते है लोग तमन्नाएँ लिए जीते रहो 'घायल'
जब तमन्ना ही हमें मिटायें तो क्या करें
सच…!
साँसें यूँ जिस्म को सताये तो क्या करें
हाँ अश्क नज़रों को सताये तो क्या करें
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment